10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एसआई परीक्षा में नकल करवाने वाला गिरोह पकड़ा, सात गिरफ्तार

सात आरोपी गिरफ्तार, सात मोबाइल जब्त

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 13, 2021

एसआई परीक्षा में नकल करवाने वाला गिरोह पकड़ा, सात गिरफ्तार

एसआई परीक्षा में नकल करवाने वाला गिरोह पकड़ा, सात गिरफ्तार

रामनगरिया थाना पुलिस ने पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा नकल गिरोह का खुलासा करते हुए सात जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने उनके पास से दो चौपहिया वाहन और एक लाख रुपए नकद जब्त किए हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सिरोही निवासी हनुमान (35) पुत्र मालाराम चौधरी, डीडवाना नागौर निवासी सुरेश कुमार (29) पुत्र मोहनराम, सवाईमाधोपुर निवासी हरिमोहन मीना (28) पुत्र नरसीलाल, राजेश कुमार मीना (31) पुत्र प्रहलाद, बनकेश मीना (27) पुत्र कुंजीलाल, आशाराम मीना (43) पुत्र कजोडमल और पवन कुमार मीना (26) पुत्र पंखीलाल को गिरफ्तार किया हैं।

इस तरह पकड़ा
थानाप्रभारी पुरुषोतम महरिया को मुखबिर ने सूचना दी कि वीआईटी कॉलेज के पास दो गाडियों में एक पेड़ के पास कुछ लोग राजस्‍थान पुलिस उप निरीक्षक की होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को रुपए लेकर पास कराने की आपस में बातचीत कर रहे हैं। इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तो कार में बैठे लोग पुलिस को देखकर वहां से खिसकने का प्रयास करने लगे, जिन्‍हें पुलिस ने जाब्‍ते की मदद से पकड़कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जबाव नही दे पाए। इस पर पुलिस ने उनके मोबाइलों को चैक किया तो व्‍हाटसऐप में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और व्हाट्सअप चैटिंग मिली। चैटिंग में कई अभ्यार्थियों से परीक्षा में पास करवाने के बदले रूपयों के लेन देन की बात हो रखी थी। इस पर पुलिस ने दूसरे व्यक्ति राजेश कुमार मीना के मोबाईल को चैक किया गया तो व्‍हाटसऐप पर प्रवेश पत्र और पैसों को लेकर बातचीत हो रखी थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कई प्रवेश पत्र मोबाइल में थे, जिसमें पैसों को लेकर बातचीत हो रही थी। पुलिस ने उनके कब्जे से सात मोबाइल जब्त किए। चारों मोबाईलों के अन्‍दर उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता के लिए रूपयों के लेन देन की बातचीत हो रखी है तथा एक दूसरे से आपस में सम्‍पर्क स्‍थापित हो रखे है, जिस कारण पवन कुमार मीना, राजेश कुमार, सुरेश व हनुमान के मोबाइलों को जब्त किया गया। बाकी मिले मोबाईलो को अनुसंधान के लिए रखा गया हैं। पुलिस को कार के डेस्‍क बोर्ड से 1 लाख रुपए जब्त किए। पुलिस ने पैसों के लिए पूछताछ की तो एक व्यक्ति हनुमान और सुरेश ने उप निरीक्षक परीक्षा में पास कराने के लिये राजेश कुमार मीना व उसके साथियों को देने के लिये लाना बताया।