पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मधुसूदन शर्मा पिछले दो साल से स्वयं के घर के पास ही खण्डरनुमा हवेली में नकली मिलावटी घी का कारखाना चला रहा था। आरोपी द्वारा सोयातेल, डाल्डा घी और एसेंस (सुगंध) मिलाकर भट्टी पर गर्म कर मिलावटी घी बनाते है। यह स्वास्थय के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। आरोपी दो साल से अब तक लाखों लीटर मिलावटी नकली घी बनाकर कोटपूतली, पावटा आदि स्थानों पर बेचते थे।