यात्रा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। यात्रा के धर्मसिंह सर्कल पहुंचने से पूर्व गोविन्द मार्ग से त्रिमूर्ति सकल आने वाले यातायात को गुरुद्वारा मोड़ से घाटगेट चौराहा एवं राजापार्क चौराहा से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
यह भी पढे़ें : राजस्थान के इस शहर से बच्चों का मोह हुआ भंग, औंधे मुँह गिरा प्रॉपर्टी मार्केट, अब डीएलसी रेट बढ़ाने की तैयारी में सरकार गुरुद्वारा मोड़ से मिनर्वा चौराहा आने वाले यातायात को गुरुद्वारा मोड़ से गोविन्द मार्ग तथा यादगार तिराहा से मिनर्वा चौराहा आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट आने वाले यातायात को बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया व रामगंज की तरफ तथा सुभाष चौक से बड़ी चौपड आने वाले यातायात को सुभाष चौक से चार दरवाजा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़ आने वाले यातायात को रामगंज चौपड़ से घाटगेट बाजार, गलता गेट व चार दरवाजा तथा छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ आने वाले यातायात आने वाले यातायात को त्रिपोलिया टी पॉइंट से चौड़ा रास्ता की डायवर्ट किया जाएगा।छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी-पॉइंट आने वाले यातायात को छोटी चौपड़ एवं रामनिवास बाग चौराहा से चौड़ा रास्ता आने वाले यातायात को रामनिवास बाग चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
नेहरू बाजार एवं बापू बाजार से चौड़ा रास्ता जाने वाले यातायात को न्यूगेट बौराहा से रामनिवास बाग चौराहा की तरफ संचालित किया जाएगा। शोभा यात्रा के छोटी चौपड़ पहुंचने से पूर्व संजय सर्कल, चौगान चौराहा व अजमेरी गेट की तरफ से छोटी चौपड़ की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
माउन्ट रोड, ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड व लंगर के बालाजी से चौगान चौराहा आने वाले यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा। शाम से घाटगेट बौराहा, चार दरवाजा, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्कल व गलतागेट से टैम्पो, मिनी/सिटी बसें व अन्य मध्यम श्रेणी के वाहन परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा।