जयपुर

Ganesh Chaturthi 2022: तस्वीरों में देखें जयपुर में गणेश जन्मोत्सव का उल्लास, हर गतिविधि पर नजर

Ganesh Chaturthi 2022 जयपुर। शहर में गणेश जन्म का उल्लास छाया हुआ है। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, नहर के गणेशजी मंदिर सहित अन्य बड़े मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

जयपुरAug 31, 2022 / 02:05 pm

Girraj Sharma

Ganesh Chaturthi 2022: तस्वीरों में देखें जयपुर में गणेश जन्मोत्सव का उल्लास, हर गतिविधि पर नजर,Ganesh Chaturthi 2022: तस्वीरों में देखें जयपुर में गणेश जन्मोत्सव का उल्लास, हर गतिविधि पर नजर,

Ganesh Chaturthi 2022 जयपुर। शहर में गणेश जन्म का उल्लास छाया हुआ है। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, नहर के गणेशजी मंदिर सहित अन्य बड़े मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। गणेशजी महाराज के दर्शनों के लिए भक्तों को अलग-अलग लाइनों से प्रवेश दिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, नहर के गणेशजी मंदिर में पुलिस, नगर निगम, जयपुर डिस्कॉम और जलदाय विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। वहीं अग्निशमन वाहन तैनात किए गए है।
मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए 6 डीएफएमडी व 6 एचएसएमडी की व्यवस्था की गई है। मंदिर में 58 क्लोज सर्किट कैमरों से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। भक्तों को दर्शनों के लिए 5 लाइनों से प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं 6 लाइनों से निकासी की व्यवस्था की गई है।
Ganesh Chaturthi 2022: तस्वीरों में देखें जयपुर में गणेश जन्मोत्सव का उल्लास, हर गतिविधि पर नजर
125 स्वयंसेवक और 40 सुरक्षाकर्मी लगाए
नहर के गणेशजी मंदिर में गणेशजी महाराज के दर्शनों के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार लग रही है। गेटोर की तरफ से भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं रामगढ़ मोड की ओर से निकासी की व्यवस्था की गई है। मंदिर में सुरक्षा के लिए करीब 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, इनके माध्यम से मुख्यद्वार से लेकर पूरे मंदिर परिसर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वहीं 125 स्वयंसेवक व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे हुए है, करीब 40 सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए है।

Hindi News / Jaipur / Ganesh Chaturthi 2022: तस्वीरों में देखें जयपुर में गणेश जन्मोत्सव का उल्लास, हर गतिविधि पर नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.