गणेश चतुर्थी पर मिला रहा है स्पेशल डिस्काउंट
प्राची शर्मा ने बताया कि उन्होंने भगवान गणेश के आगमन से लेकर विसर्जन तक हर दिन के लिए मोदक और मिठाइयों की रेसेपीज सेव करके रखी हैं, जो प्रसाद के तौर पर तैयार की हैं। फूड ब्लॉगर इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग मिठाइयों और तरह तरह के फ्लेवर वाले मोदक की रेसेपीज शेयर कर रहे हैं। शहर के रेस्त्रां, कैफे में भी चतुर्थी स्पेशल दाल-बाटी, मोदक, लड्डू के कॉम्बिनेशन देखे जा रहे हैं। वहीं, कुछ कैफेज ने अपनी अलग-अलग डिशेज पर गणेश चतुर्थी स्पेशल डिस्काउंट रखा है। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : नए जिलों की स्थिति साफ होने तक वार्डों का परिसीमन नहीं, विभाग ने लगाई रोक