scriptGanesh Chaturthi 2024: जयपुर में सबसे बड़ा लड्डू तैयार कर रहे हलवाई, मोती डूंगरी गणेशजी को कल लगेगा भोग, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

Ganesh Chaturthi 2024: जयपुर में सबसे बड़ा लड्डू तैयार कर रहे हलवाई, मोती डूंगरी गणेशजी को कल लगेगा भोग, देखें तस्वीरें

बुधवार को मोदकों की झांकी सजाई जाएगी। इस झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएंगे। इस दिन मंदिर परिसर में बाहर से आया प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा।

जयपुरSep 03, 2024 / 02:43 pm

SAVITA VYAS

1/5
राजधानी जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। इस बार गणपति को करीब पंद्रह हजार किलो घी, शक्कर, बेसन और मेवों से बने हुए बूंदी के लड्डू का भोग लगाया जाएगा।
2/5
मंदिर परिसर में ही हलवाई मिलकर कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं और आज शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। कल सवेरे छह बजे से शुरू होने वाली गणपति की झांकी के बाद शाम को इन लड्डू का प्रसाद भक्तों को दिया जाएगा।
3/5
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि चार सितंबर यानी बुधवार को मोदकों की झांकी सजाई जाएगी। इस झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएंगे। इस दिन मंदिर परिसर में बाहर से आया प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा।
4/5
झांकी का मुख्य आकर्षण 251-251 किलोग्राम के दो विशाल मोदक होंगे। इसके अलावा 51-51 किलोग्राम के 5 मोदक, 21-21 किलोग्राम के 21 मोदक, सवा-सवा किलोग्राम के 1100 मोदक और हजारों की संख्या में अन्य छोटे मोदक रखे जाएंगे।
5/5
प्रसादी को बनाने में करीब 2500 किलोग्राम शुद्ध घी, 3 हजार किलोग्राम बेसन, 9 हजार किलोग्राम शक्कर और करीब 100 किलोग्राम सूखे मेवों का उपयोग किया जाएगा।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Ganesh Chaturthi 2024: जयपुर में सबसे बड़ा लड्डू तैयार कर रहे हलवाई, मोती डूंगरी गणेशजी को कल लगेगा भोग, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.