scriptGanesh Chaturthi 2022 : गजानन के दर्शनों के लिए रात से ही लगी कतार, भक्तों की उमड़ी भीड़ | Ganesh Chaturthi 2022 : The Queue Started From The Night In Famous Ganesh Mandir | Patrika News
जयपुर

Ganesh Chaturthi 2022 : गजानन के दर्शनों के लिए रात से ही लगी कतार, भक्तों की उमड़ी भीड़

– गणेश चतुर्थी पर्व- शहर में गणेश जन्मोत्सव का उल्लास- मोती डूंगरी गणेशजी के भक्तों की लगी कतार- गूंज उठे गजानन के जयकारें- नगर के गणेशजी व गढ़ गणेशजी के दर्शनों के लिए भी तड़के से ही पहुंचे भक्त

जयपुरAug 31, 2022 / 10:27 am

Girraj Sharma

Ganesh Chaturthi 2022

शहर में तड़के से ही घर-घर, मंदिर-मंदिर गणेश जन्मोत्सव का उल्लास छाया हुआ है। दो साल बाद फिर शहर में मोती डूंगरी गणेशजी, गढ गणेशजी व नहर के गणेशजी के दर्शनों के लिए अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी। मोती डूंगरी गणेशजी के दर्शनों के लिए रात से ही भक्तों की लाइनें लग गई। रात से ही गजानन के जयकारें गूंजते रहे। वहीं गढ़ गणेशजी व नहर के गणेशजी के दर्शनों के लिए भी तड़के सही भक्तों का पहुंचना शुरू हुआ। मंदिरों के बाहर बड़ी संख्या में प्रसाद व फूल मालाओं आदि की दुकानें रात से ही लग गई।

 

मोती डूंगरी गणेशजी
मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में तड़के मंगला झांकी से ही दर्शनों के लिए भक्तों में होड सी मची नजर आई। रात से ही यहां भक्तों की कतार लगना शुरू हो गई। भक्त बारी-बारी से गणेशजी महाराज के दर्शन करते नजर आए। इस दौरान भक्त कतार में खड़े-खड़े गणेशजी महाराज के जयकारें लगाते नजर आए। गणेशजी महाराज का विशेष नौलड़ी का नोलखा हार के भाव जैसा शृंगार नजर आया। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि गजानन के शृंगार में मोती, सोना, पन्ना, माणक आदि के भाव स्वरूप दर्शाए गए है। महंत परिवार की ओर से यह पारंपरिक शृंगार धारण करवाया गया है। गणेशजी महाराज स्वर्ण मुकुट धारण करवाया गया है, वहीं चांदी के सिंहासन पर विराजमान हुए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के ये गणेश मंदिर, जहां पूरी होती है मनोकामना

नहर के गणेशजी
ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड पर स्थित दाहिनी सूंड व दक्षिणमुखी श्रीनहर के गणेशजी के मंदिर में त्रिदिवसीय गणेश जन्मोत्सव के तहत आज गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है। भगवान गजानन को विशेष राजशाही पोशाक धारण करवा कर पूजा अर्चना की गई। तड़के गणेशजी महाराज के मंगला आरती के साथ पट खुले, इसके साथ ही गणेशजी के जयकारें गूंज उठे। गजानन के दर्शनों के लिए भक्तों की कतारें लगी। महोत्सव के तहत एक सितंबर को परंपरागत ऋषि पंचमी पर सप्तऋषि पूजन किया जाएगा।

 

श्वेत सिद्धी विनायक गणेश मंदिर
सूरजपोल बाजार के श्वेत सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में तड़के ही गणेशजी महाराज के दुग्धाभिषेक शुरू हुआ, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद गणेशजी महाराज के विशेष झांकी के दर्शन होंगे। मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई गई है। शाम को भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें

साल में केवल 12 घंटे के लिए खुलता है राजस्थान का यह गणेश मंदिर, दर्शन से ही पूरी हो जाती है हर मुराद

स्वर्ण रूप में किया शृंगार
चांदपोल बाहर स्थित परकोटे वाले गणेशजी मंदिर में जन्मोत्सव के तहत आज स्वर्ण रूप में शृंगार किया गया। गणेशजी महाराज का विशेष शृंगार कर गणेशजी को रत्न जडि़त मुकुट धारण करवाया गया। छप्पन भोग लगाए गए। मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई गई है।

—————-
मोती डूंगरी गणेशजी के आज झांकियों का समय
झांकी – समय
मंगला – सुबह 4 बजे
विशेष पूजन – सुबह 11.20 बजे
शृंगार आरती – सुबह 11.30 बजे
भोग आरती – दोपहर 2.15 बजे
संध्या आरती – शाम 7 बजे
शयन आरती – रात 11.45 बजे

—————
कल निकलेगी गजानन शोभायात्रा, 80 झांकियां होंगी शामिल
गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन कल गणेशजी की शेाभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें 80 झांकियां शामिल होगी। जिसमें 25 इलेक्ट्रॉनिक झांकियां होगी। एक बड़ी झांकी में गणेशजी ढोल नगाड़ा बजाते हुए नजर आएंगे।

https://youtu.be/XNDNzbJfxXQ

Hindi News / Jaipur / Ganesh Chaturthi 2022 : गजानन के दर्शनों के लिए रात से ही लगी कतार, भक्तों की उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो