जयपुर

खेलों से शारीरिक विकास

शहर के हाउसिंग बोर्ड पार्क में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को दौसा विधायक शंकरलाल शर्मा ने किया।

जयपुरNov 17, 2016 / 11:40 am

gaurav khandelwal

games physical development

दौसा. शहर के हाउसिंग बोर्ड पार्क में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को दौसा विधायक शंकरलाल शर्मा ने किया। 
उन्होंने छात्राओं को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। विशिष्ट अतिथि डीईओ प्रेमवती शर्मा ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। बीईईओ बृजमोहन गुप्ता, सहायक लेखाधिकारी महेश गुप्ता, एडीईओ गंगालहरी शर्मा, गजानंद वर्मा, प्रधानाचार्य राजीव शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सत्यनारायण शर्मा, शारीरिक शिक्षक बृजेश शर्मा, स्काउट सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। 
एडीपीसी अशोक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सीकर, झुंझुनू, अलवर मेवात, जयपुर, दौसा जिले की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तीन सौ छात्राएं भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के अवसर पर सफेद कबूतर उड़ाकर शंाति का संदेश दिया गया।
महुवा . हिण्डौन रोड स्थित यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ कॉलेज में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत संस्थान निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है । प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर दौड़ ,गोला फेंक, वॉलीबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

Hindi News / Jaipur / खेलों से शारीरिक विकास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.