जयपुर

Saras डेयरी में चल रहा मिलावटी दूध का खेल… सीआईडी ने एक हजार लीटर पकड़ा

Adulterated Milk In Saras Dairy : जयपुर। सरस डेयरी में मिलावटी दूध का खेल चल रहा है। पुलिस मुख्यालय की सीआईडी ने शुक्रवार सुबह टोंक के दतवास से जयपुर सरस डेयरी भेजे जा रहे मिलावटी दूध को पकड़ा है। पिकअप में 1000 लीटर मिलावटी दूध मिला है।

जयपुरNov 17, 2023 / 09:02 pm

जमील खान

Adulterated Milk In Saras Dairy

Adulterated Milk In Saras Dairy : जयपुर। सरस डेयरी में मिलावटी दूध का खेल चल रहा है। पुलिस मुख्यालय की सीआईडी ने शुक्रवार सुबह टोंक के दतवास से जयपुर सरस डेयरी भेजे जा रहे मिलावटी दूध को पकड़ा है। पिकअप में 1000 लीटर मिलावटी दूध मिला है। हालांकि पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर दूध की जांच करने के लिए बुलाया। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कौथुन में सरस डेयरी का दूध संग्रहण केन्द्र है और वहां पर बड़ी मात्रा में रोज सुबह-शाम मिलावटी दूध लाया जाता है। फिर जयपुर सरस डेयरी भेजा जाता है।

इस पर सीआईडी के निरीक्षक राम सिंह के नेतृत्व में टीम ने कौथुन स्थित दूध संग्रहण केन्द्र पर निगरानी शुरू की। वहां पर एक पिकअप से दूध लाया गया और खाली करने के बाद पिकअप लौट गई। टोंक रोड पर निवाई क्षेत्र तक पिकअप का पीछा किया गया, लेकिन पिकअप गलियों में ओझल हो गई।

शुक्रवार सुबह कौथुन दूध संग्रहण केन्द्र में पिकअप के पहुंचने पर उसे पकड़ा गया। पिकअप में 1000 लीटर दूध भरा था। पूछताछ में चालक ने बताया कि टोंक के दतवास से लेकर आया है। दूध में क्या मिला है, इसका पता स्वास्थ्य विभाग से जांच रिपोर्ट में मिलने के बाद चलेगा। टीम दतवास पहुंची तो वहां पहले से दूध के पकड़े जाने की सूचना पहुंच गई, जिसके चलते वहां कोई नहीं मिला।

सदस्य दे सकता है दूध, फिर एक साथ कैसे ले रहे
सीआईडी सूत्रों के मुताबिक सरस डेयरी के दूध संग्रहण केन्द्र पर उसके सदस्य ही दूध सप्लाई करते हैं। लेकिन कौथुन में संग्रहण केन्द्र में बड़ी मात्रा में बाहर से दूध मंगवाकर संग्रहण किया जा रहा था। सरस डेयरी के साथ भी धोखाधड़ी की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार सरस डेयरी के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से मिलावटी दूध का खेल चल रहा है। पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है।

Hindi News / Jaipur / Saras डेयरी में चल रहा मिलावटी दूध का खेल… सीआईडी ने एक हजार लीटर पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.