जयपुर

केंद्रीय मंत्री शेखावत गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश में सियासी घमासान के बीच जारी सियासी बयानबाजी का दौर जारी हैं।

जयपुरAug 02, 2020 / 06:20 pm

Kamlesh Sharma

प्रदेश में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।

जयपुर।प्रदेश में सियासी घमासान के बीच जारी सियासी बयानबाजी का दौर जारी हैं। केंन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। शेखावत ने ट्वीट किया कि गहलोत सरकार का सार: मौज मस्ती, सैर सपाटा, खाना पीना, अंताक्षरी खेलना, फिल्म देखना और दूसरों की गलती निकालना।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%87_%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार पर हमला बोला हैं। राठौड़ ने ट्वीट करके सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार से ज्यादा हो चुकी है और अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन गैर जिम्मेदाराना गहलोत सरकार ‘पॉलिटकिल क्वारंटीन’ में चली गई है। जिन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने लिखा कि लिखा राज्य में कोरोना का हाहाकार, आलीशान होटल में सो रही कांग्रेस सरकार। आरोप लगाए सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये व असंवेदनशीलता के राजस्थान में अनियंत्रित हो रहा कोरोना रोग। यह सरकार की निष्क्रियता और विफलता को दिखाता है।

Hindi News / Jaipur / केंद्रीय मंत्री शेखावत गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.