दरअसल यह वायरल वीडियो रविवार को सवाई माधोपुर के सर्किट हाउस का बताया जा रहा है, जिसमें शेखावत, राठौड़ स्थानीय नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। इनमें से एक स्थानीय नेता ने जब पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी की बात कही तो शेखावत ने यह बात कह दी।
प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर अकाउंट पर भी इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें लिखा गया है कि राजस्थान की जनता के प्रति भाजपा की ये निकृष्ट और कुंठित सोच का प्रमाण है। ईआरसीपी का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत का ये हीन व हल्का आचरण देखिए। सत्ता के लालची कह रहे हैं, ईआरसीपी बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो।
वहीं भाजपा ये बाेली इस वायरल वीडियो को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है। कई बार कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में हंसी मजाक चलता रहता है।