14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा स्नान करने गए बच्चे की डूबने से मौत

मातम में बदला खुशी का महौल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Apr 25, 2016

death

death

मिर्ज़ापुर. घर में शादी के मौके पर खुशी का माहौल उस वक्त मातम में तब्दील हो गया जबविंध्याचल थाना क्षेत्र के नीवी गहरवार गाव मेें सोमवार की सुबह गंगा में नहाते समय ज्ञानेन्द्र उर्फ अज्जू मिश्र 8 वर्ष पुत्र रमेश मिश्र की डूबने से मौत हो गयी। अज्जू अपनी माँ के साथ ननिहाल नीवी गहरवार गाँव में राजेन्द्र मिश्र के घर शादी समारोह मे शामिल होने आया था।

सोमवार के 11 बजे घर के चार पाँच बच्चों के साथ नहाने के लिए गंगा नदी गया था। जैसे ही अन्य बच्चों की तरह नहाने के लिए पानी मे उतरा तो डूबने लगा । साथी बच्चों की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गये और शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कल राजेन्द्र मिश्र के लड़के की बारात जाने वाली है। मौके पर तहसील दार सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

ये भी पढ़ें

image