मिर्ज़ापुर. घर में शादी के मौके पर खुशी का माहौल उस वक्त मातम में तब्दील हो गया जबविंध्याचल थाना क्षेत्र के नीवी गहरवार गाव मेें सोमवार की सुबह गंगा में नहाते समय ज्ञानेन्द्र उर्फ अज्जू मिश्र 8 वर्ष पुत्र रमेश मिश्र की डूबने से मौत हो गयी। अज्जू अपनी माँ के साथ ननिहाल नीवी गहरवार गाँव में राजेन्द्र मिश्र के घर शादी समारोह मे शामिल होने आया था।