जयपुर

करियर को लेकर मिले टिप्स

राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रेज़ी माध्यम गांधीनगर में प्रदेश के विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन उपलब्ध कराने और राजीव गांधी करियर पोर्टल के बारे में जागरुक करने के लिए फ्यूचर इन मेकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जयपुरOct 22, 2021 / 09:39 pm

Rakhi Hajela

करियर को लेकर मिले टिप्स

विद्यार्थियों में करिअर मार्गदर्शन व जागरुकता के लिए ‘फ्यूचर इन मेकिंग’ कार्यक्रम
प्रदेशभर के विद्यार्थियों से लाइव जुड़े शिक्षा अधिकारी
विभिन्न करियर विकल्पों तथा राजीव गांधी करियर पोर्टल के बारे में दी जानकारी
जयपुर। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रेज़ी माध्यम गांधीनगर में प्रदेश के विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन उपलब्ध कराने और राजीव गांधी करियर पोर्टल के बारे में जागरुक करने के लिए फ्यूचर इन मेकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सना सिद्दीकी ने विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए सभी संस्था प्रधानों को अपने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को राजीव गांधी करियर पोर्टल के बारे में जानकारी देने तथा पोर्टल का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी करिअर पोर्टल के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि उचित समय पर सही मार्गदर्शन मिलने से सार्थक परिश्रम संभव होता है तथा सही करियर का चुनाव हो पाता है। इस लाइव सत्र में उपायुक्त द्वितीय श्यामा राठौड़,उपायुक्त देवयानी व उपायुक्त सप्त शीलावती मीणा भी यूट्यूब के माध्यम से प्रदेशभर के विद्यार्थियों से रूबरू हुए तथा बच्चों को राजीव गांधी करियर पोर्टल के बारे में बताते हुए करियर से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया। सत्र का संचालन मीडिया प्रकोष्ठ की सहायक निदेशक डॉ. नीरू पोटलिया ने किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी करिअर गाइडेंस पोर्टल विभिन्न पाठ्यक्रमों, रोजगार क्षेत्रों, छात्रवृत्ति योजनाओं तथा कॉलेज और विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी विद्यार्थियों को सुलभ करवाता है। राज्य के विद्यार्थी लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाकर पोर्टल पर प्रदत्त सूचनाओं का लाभ उठा सकतें है।

Hindi News / Jaipur / करियर को लेकर मिले टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.