जयपुर

दिवाली मनाने गांव आए पोते की मौत की खबर सुनकर सदमें में मर गई दादी, दोनों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

14 Year Old Student And 95 Year Old Lady Died: परिजन ने तुरंत उसे बाहर निकालकर बगरू के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जयपुरNov 05, 2024 / 12:36 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: जयपुर के महलां के निकटवर्ती अवानियां गांव में एक किशोर फार्म पॉण्ड में डूब गया। 14 वर्षीय जितेंद्र गुर्जर की मौत का जब उसकी परदादी 95 वर्षीय सुंदर देवी को पता चला तो वह भी दुनिया को अलविदा कह गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र (14) पुत्र हरिनारायण गुर्जर रविवार देर शाम खेत में बने फार्म पॉण्ड पर गया था। वहां उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया। परिजन ने तुरंत उसे बाहर निकालकर बगरू के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जितेंद्र 10वीं कक्षा का छात्र था और जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह दीपावली की छुट्टियों में अपने गांव आया था। इस घटना के बाद गांव में गम का माहौल है और किसी भी घर में चूल्हा नहीं जल रहा है।
यह भी पढ़ें

पहले बहू की निकली अर्थी, दूसरे दिन सास की मौत, एम्बुलेंस में आकर बेटे ने किया पत्नी का अंतिम संस्कार, मातम में बदली खुशियां

Hindi News / Jaipur / दिवाली मनाने गांव आए पोते की मौत की खबर सुनकर सदमें में मर गई दादी, दोनों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.