जानकारी के अनुसार, जितेंद्र (14) पुत्र हरिनारायण गुर्जर रविवार देर शाम खेत में बने फार्म पॉण्ड पर गया था। वहां उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया। परिजन ने तुरंत उसे बाहर निकालकर बगरू के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जितेंद्र 10वीं कक्षा का छात्र था और जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह दीपावली की छुट्टियों में अपने गांव आया था। इस घटना के बाद गांव में गम का माहौल है और किसी भी घर में चूल्हा नहीं जल रहा है।