scriptशाम को लौटकर पैसे दे दूंगी, मेरे बच्चे को छुड़वाकर ले आ… घर लौटी तो टंगी थी 15 साल के बेटे की लाश | Friends Beat His Friend For Money 15 Year Old 9th Class Student Died By Hanging Himself In Jaipur Bassi | Patrika News
जयपुर

शाम को लौटकर पैसे दे दूंगी, मेरे बच्चे को छुड़वाकर ले आ… घर लौटी तो टंगी थी 15 साल के बेटे की लाश

Jaipur Crime Newsupdate: बेटे ने मां को फोन कर के कहा “मुझे रोक रखा है और रुपए मांग रहे है।” मां ने दोस्त को बोला “शाम को लौटकर पैसे दे दूंगी, मेरे बच्चे को छुड़वाकर ले आ”, लेकिन घर लौटी तो 15 साल के बेटे ने आत्महत्या कर ली थी।

जयपुरDec 17, 2024 / 11:46 am

Akshita Deora

Jaipur Crime: जयपुर-बस्सी के शिवदासपुरा थाना इलाके में 9वीं कक्षा के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कृष्णा विहार कॉलोनी बीलवा निवासी सौरभ (15) पुत्र अनिल कुमार ने आत्महत्या कर ली। वह अपने माता-पिता और बहन-भाई के साथ यहां रहता था।
शिवदासपुरा स्थित सरकारी स्कूल से सौरभ 9वीं क्लास की पढ़ाई कर रहा था। 11 दिसम्बर को वह स्कूल में चल रहे एग्जाम देने गया था। आरोप है कि दोपहर करीब 1 बजे पेपर देकर स्कूल से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में उसके दोस्तों ने उसको रोक लिया। उधार दिलाए रुपयों को दिलवाने की कहकर उसके साथ मारपीट की। मृतक के पिता ने आरोपी दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: पालिकाध्यक्ष के बेटे की मौत, गाय को बचाने के चक्कर में खाई में गिरकर चकानाचूर हुई कार, 2 गंभीर घायल

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज : सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता अनिल कुमार ने रविवार को आरोपी दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

घर आकर लगाया फंदा


स्कूल से लौटने के दौरान सौरभ के माता-पिता फैक्ट्री में जॉब पर गए थे। उसकी बड़ी बहन और छोटा भाई पास ही नाना के घर पर थे। घर में किसी की मौजूदगी नहीं होने के चलते सौरभ ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। दोपहर करीब 3 बजे छोटे भाई के लौटने पर सौरभ घर के अंदर फंदे से लटका मिला।
यह भी पढ़ें

Kota: सगाई समारोह से लौट रहे सगे साडू भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वैन ने मारी जोरदार टक्कर

बेटे ने मां को किया फोन


पिता अनिल कुमार का आरोप है कि बेटे सौरभ ने दोस्त का मोबाइल लेकर अपनी मां को फोन किया और बोला- मुझे रोक रखा है और रुपए मांग रहे है। उसके बाद उसकी मां ने उसके दूसरे दोस्त को कॉल कर कहा- सौरभ को स्कूल के पास रोककर पैसे मांग रहे है। वह शाम को आकर रुपए दे देगी। मेरे बच्चे को छुड़वाकर ले आ।

Hindi News / Jaipur / शाम को लौटकर पैसे दे दूंगी, मेरे बच्चे को छुड़वाकर ले आ… घर लौटी तो टंगी थी 15 साल के बेटे की लाश

ट्रेंडिंग वीडियो