scriptदोस्त, दोस्त ना रहा, पति के जाने के बाद दोस्त आया और पत्नी से कर डाला रेप | Friend is no more, after husband left friend came and raped wife | Patrika News
जयपुर

दोस्त, दोस्त ना रहा, पति के जाने के बाद दोस्त आया और पत्नी से कर डाला रेप

वह पति के साथ किराए से रहती है। आरोपी उसके पति का दोस्त है। पति का दोस्त होने के कारण उसका घर पर आना-जाना था।

जयपुरAug 09, 2024 / 03:17 pm

rajesh dixit

police jeep
नशीली कोल्ड ड्रिक पिलाकर बनाया हवस का शिकार
जयपुर। जिस दोस्त पर था सबसे ज्यादा भरोसा, उस दोस्त ने ही ऐसा दगा दिया कि जिंदगी भर का गम मिल गया। दोस्त ने ही अपने दोस्त की पत्नी को ही हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं जब मामले का खुलासा हुआ तो दोस्त ही दोस्त से झगड़ पड़ा। मामला ज्यादा बढ़ा तो पुलिस में केस दर्ज कराया गया।
जयपुर में पति के दोस्त द्वारा एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिए। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी 26 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पति के साथ किराए से रहती है। आरोपी जितेन्द्र उसके पति का दोस्त है। पति का दोस्त होने के कारण उसका घर पर आना-जाना था। आरोप है कि पति की गैरमौजूदगी में जितेन्द्र घर आया। बातचीत के दौरान घर में अकेला पाकर पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक ले आया।
ब्लेकमेल कर किया देहशोषण
कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर उसे पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी जितेन्द्र ने उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो दिखाकर चुप करवा दिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। बातचीत के दौरान पति को पता चलने पर आरोपी झगड़ा कर धमकाने लगा।

Hindi News / Jaipur / दोस्त, दोस्त ना रहा, पति के जाने के बाद दोस्त आया और पत्नी से कर डाला रेप

ट्रेंडिंग वीडियो