scriptफ्रांस से खास पावणे राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों आज पधारेंगे जयपुर, सवा 4 घंटे साथ रहेंगे पीएम मोदी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम | French President Emmanuel Macron visit Jaipur today PM Modi will stay with him for 4.25 hours Know minute to minute program | Patrika News
जयपुर

फ्रांस से खास पावणे राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों आज पधारेंगे जयपुर, सवा 4 घंटे साथ रहेंगे पीएम मोदी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

French President Emmanuel Macron – PM Modi Visit Today : फ्रांस के खास पावणे राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों आज जयपुर पधारेंगे। 12 किमी के सफर लम्बा 1.7 किमी रोड़ शो निकालेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनका जंतर-मंतर पर राजस्थानी संस्कृति से लबरेज आतिथ्य के साथ स्वागत करेंगे। जानें फ्रांस राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम।

जयपुरJan 25, 2024 / 07:55 am

Sanjay Kumar Srivastava

emmanuel_macron-pm_modi.jpg

French President Emmanuel Macron – PM Modi

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आ रहे फ्रांस के खास पावणे राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों गुरुवार को करीब 6 घंटे 20 मिनट गुलाबी नगर में बिताएंगे। पर्यटन स्थलों को निहारने के लिए आमेर से सांगानेरी गेट तक करीब 12 किलोमीटर का सफर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनका यहां जंतर-मंतर पर राजस्थानी संस्कृति से लबरेज आतिथ्य के साथ स्वागत करेंगे। दोनों हस्तियों का जंतर-मंतर से हवामहल होते हुए सांगानेरी गेट तक करीब पौने दो किमी लंबा रोड शो होगा। राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों का जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम भजनलाल शर्मा स्वागत करेंगे।

हैंडीक्राफ़्ट वस्तुओं का भीम यूपीआई से करेंगे भुगतान

ऐतिहासिक जंतर-मंतर व विश्वस्तरीय धरोहर हवामहल पर राजस्थानी नृत्य व संगीत की सांस्कृतिक झलक पेश की जाएगी तो थड़ी की चाय का आनंद भी लेंगे। इस दौरान वे जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर से भी रू-ब-रू होंगे वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों प्रदेश की पुरानी विधानसभा टाउन हॉल व हवामहल के पास यादगार के रूप में हैंडीक्राफ़्ट वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रमोट करते हुए भीम यूपीआई से भुगतान करेंगे।

यह भी पढ़ें – Rajasthan : नए जिले-संभागों पर नया अपडेट, आईएएस रामलुभाया ने दिया बड़ा बयान

द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और करार होने की संभावना

रामबाग होटल में प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और करार भी होने की जानकारी है। इसके बाद वहां रात्रि भोज के बाद दिल्ली रवाना होंगे। इस यात्रा में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी जयपुर रहेंगे।

तीन बड़े उद्योगों को और मिलेगी मजबूती

दोनों हस्तियों का दौरा कई मायनों में खास होगा। इससे प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह लक्षद्वीप के पर्यटन को विश्व मानचित्र पर जगह दिलाई, उसी तरह दोनों हस्तियों के दौरे से गुलाबी नगरी में पर्यटन, हैण्डीक्राफ्ट व ज्वैलरी उद्योग को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। गुलाबी नगरी को पेरिस का जुड़वां शहर भी कहा जाता है, इस यात्रा से इस पहचान को भी और मजबूती मिलेगी।

ढाई बजे मेक्रों व 4.35 बजे आएंगे मोदी

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों आज गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे जयपुर पहुंचेंगेए जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम करीब 4 बजकर 35 मिनट पर आएंगे।

संगीत, नृत्य, कठपुतली व वादन से बिखरेंगे आपणी संस्कृति के रंग

जयपुर में कदम रखते ही स्टेट हैंगर पर कालबेलिया नृत्य व चंग की थाप से स्वागत होगा और सहरिया संस्कृति भी देखने को मिलेगी। जलेब चौक में नगाड़ा वादन व कच्ची घोड़ी नृत्य होगा। गणेश पोल पर रावण हत्था, दीवान ए खास में घूमर का नजारा देखने को मिलेगा। जलेब चौक से जंतर-मंतर तक कालबेलिया नृत्य, मांगणियार संगीत व मशक वादन के साथ ही भवई नृत्यएआदिवासी समुदाय के गरासिया.कथौड़ी संस्कृति व कठपुतली का प्रदर्शन होगा। चांदनी चौक पर कालबेलिया, सहरिया, गैर, चकरी व मयूर नृत्य के साथ ही पद दंगल का प्रदर्शन होगा। जंतर-मंतर पर भी रावण हत्या व हवामहल पर मशक वादन होगा।

जाएगा खास संदेश

कहा जा रहा है कि यह दौरा पर्यटन, कला-संस्कृति के साथ ही राजस्थानी हेरिटेज को विश्वजगत में नए आयाम देने के लिए खास संदेश देकर जाएगा।

यह भी पढ़ें – राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

शाम 4.35 बजे, जयपुर आगमन
शाम 5.00 बजे, जंतर मंतर आएंगे
शाम 5,30 बजे, जंतर मंतर पर ही फ्रांस के राष्ट्रपति को स्वागत करेंगे।
शाम 6.00 बजे, हवा महल भ्रमण खरीदारी करेंगे।
शाम 6.30 बजे, अल्बर्ट हॉल
शाम 6.45 बजे ,होटल रामबाग पहुंचेंगे
शाम 7.15 बजे, फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ बैठक और फिर रात्रि भोज होगा।
रात 8.50 बजे, दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

फ्रांस राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

दोपहर 2.30 बजे जयपुर आगमन
दोपहर. 3.15 बजे आमेर किला भ्रमण
शाम. 5.30 बजे, जंतर मंतर भ्रमण
शाम. 6 बजे रोड शो
शाम. 6.15 बजे, हवा महल भ्रमण
शाम. 7.15 होटल रामबाग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक
रात. 8.50 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़ें – गुरुवार दोपहर 2 बजे से पहले ही निपटा लें काम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

https://youtu.be/mYLTE0wNij8

Hindi News / Jaipur / फ्रांस से खास पावणे राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों आज पधारेंगे जयपुर, सवा 4 घंटे साथ रहेंगे पीएम मोदी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो