जयपुर

नौकरी के नाम पर 60 बेरोजगारों को ठगा

– 15-15 हजार के डीडी लिए, रुपए लेकर हुआ फरार

जयपुरMar 14, 2020 / 08:31 pm

Devendra Sharma


जयपुर. जालूपुरा इलाके में बेरोजगारों को गार्ड की नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडि़त लालसोट हाल जवाहर नगर निवासी ऋषिराज ने इस संबंध में रिपोट दर्ज करवाई है। पीडि़त का कहना है कि वह गार्ड की नौकरी करता है और कुछ महीनों पहले उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह विकास अग्रवाल बोल रहा है और विक्टर गाड्र्स एंड डिटेक्टीव प्रा. कम्पनी चलाता है। उसने पीडि़त को फील्ड ऑफिसर के पद पर नौकरी का झांसा दिया और मिलने के लिए बुलाया। आरोपी ने कहा कि
उसे आईसीआईसीआई बैंक में काफी संख्या में गार्ड लगाने का काम मिला है। ऐसे में उसे गार्ड की नौकरी के लिए युवक उपलब्ध करवाए। पीडि़त ने 60 परिचितों को नौकरी के बारे में बताया। आरोपी ने सभी से 15-15 हजार रुपए के डीडी ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपी ने मोबाइल भी बंद कर लिया और नौकरी भी नहीं लगवाई।

Hindi News / Jaipur / नौकरी के नाम पर 60 बेरोजगारों को ठगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.