जयपुर

राजस्थान में कोरोना से चौथी मौत, 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 12 तबलीगी जमात के

प्रदेश में कोरोना ( Coronavirus In Rajasthan ) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) समाप्त होने में 10 दिन बचे हैं पर हालात में कोई सुधार नहीं है।

जयपुरApr 05, 2020 / 12:36 am

abdul bari

जयपुर
प्रदेश में कोरोना ( Coronavirus In Rajasthan ) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) समाप्त होने में 10 दिन बचे हैं पर हालात में कोई सुधार नहीं है। प्रदेश में शनिवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें 12 तबलीगी जमात के हैं, जो निजामुद्दीन (दिल्ली) स्थित मरकज से लौटे हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 204 हो गई है।
अब तक कोरोना से 4 मौतें

वहीं, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में 60 वर्षीय विकलांग महिला की मौत हो गई। वह 4 दिन पहले भर्ती हुई थी। उसे वेंटिलेटर पर लिया गया था। उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। राज्य में इस महिला सहित अब तक कोरोना से 4 मौतें हो चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में शनिवार को आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में बांसवाड़ा के दो, चूरू के दो, झुंझुनूं के 7, जोधपुर के सात, भीलवाड़ से एक, भरतपुर से दो केस, टोंक में 70 वर्षीय बुजुर्ग, करोली के हिंडेल सिटी में एक, जैसलमेर के आर्मी स्टेंशन में एक शामिल हैं। बीकानेर की एक महिला कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है।
तबलीगी जमात के लोगों की बढ़ रही है संख्या


प्रदेश में तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले लोगों में कोरोना वायरस की लगाता पुष्टि हो रही है। शनिवार को आए 25 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 12 लोग तबलीगी जमात के हैं। प्रदेश में अब तक तबलीगी जमात के 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
तीन दिन बाद भीलवाड़ा में आया मरीज


भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच पिछले तीन दिन से एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। वहीं तीन दिन बाद शनिवार को एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति बांगड़ अस्पताल का ओपीडी मरीज है।

नए जिलों में कोरोना की दस्तक


कोरोना वायरस की दस्तक अब धीरे—धीरे नए जिलों में देखने को मिल रही है। शुक्रवार को जहां बीकानेर व दौसा नए जिलों के रूप में सामने आए वहीं शनिवार को इसमें बांसवाड़ा व करौली का नाम जुड़ गया। बांसवाड़ा में दो व करौली में एक मरीज सामने आए हैं। ये संदिग्ध मरीज के नजदीकी संपर्क में थे और स्क्रीनिंग में पॉजिटिव पाए गए थे। करौली में आया मरीज करौली के हिंडोन सिटी का तबलीकी जमात का है

हाल ए राजस्थान


– राज्य के पॉजिटिव : 129
– इटेलियन पॉजिटिव : 2
– ईरान से आए पॉजिटिव : 28
– तबलीगी जमात के पॉजिटिव : 45
– अब तक कुल पॉजिटिव : 204

———————————————————
अब तक का हाल


– कुल जांच नमूने : 11136
– कुल जांच नमूने नेगेटिव : 10542
– जांच नमूने लंबित : 418
– पॉजिटिव से नेगेटिव : 25
– कुल डिस्चार्ज : 21
यह खबरें भी पढ़ें…


लॉकडाउन में कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं, मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ड्यूटी के दौरान डॉक्टर ने नशे में पुलिस से मांगी शराब तो हुआ APO, दूसरी ओर जलदाय विभाग का SE कर बैठा कुछ ऐसा…
CM गहलोत के निर्देश पर आदेश जारी: अब राशन दुकानों पर सभी को मिलेगी ये घरेलू सामग्री…

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कोरोना से चौथी मौत, 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 12 तबलीगी जमात के

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.