प्रदेश में तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले लोगों में कोरोना वायरस की लगाता पुष्टि हो रही है। शनिवार को आए 25 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 12 लोग तबलीगी जमात के हैं। प्रदेश में अब तक तबलीगी जमात के 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच पिछले तीन दिन से एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। वहीं तीन दिन बाद शनिवार को एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति बांगड़ अस्पताल का ओपीडी मरीज है।
नए जिलों में कोरोना की दस्तक
कोरोना वायरस की दस्तक अब धीरे—धीरे नए जिलों में देखने को मिल रही है। शुक्रवार को जहां बीकानेर व दौसा नए जिलों के रूप में सामने आए वहीं शनिवार को इसमें बांसवाड़ा व करौली का नाम जुड़ गया। बांसवाड़ा में दो व करौली में एक मरीज सामने आए हैं। ये संदिग्ध मरीज के नजदीकी संपर्क में थे और स्क्रीनिंग में पॉजिटिव पाए गए थे। करौली में आया मरीज करौली के हिंडोन सिटी का तबलीकी जमात का है
हाल ए राजस्थान
– राज्य के पॉजिटिव : 129
– इटेलियन पॉजिटिव : 2
– ईरान से आए पॉजिटिव : 28
– तबलीगी जमात के पॉजिटिव : 45
– अब तक कुल पॉजिटिव : 204
———————————————————
अब तक का हाल
– कुल जांच नमूने : 11136
– कुल जांच नमूने नेगेटिव : 10542
– जांच नमूने लंबित : 418
– पॉजिटिव से नेगेटिव : 25
– कुल डिस्चार्ज : 21