पालीवाल ने बताया कि मंगलवार को विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक दिल्ली नंबर एक कार को चैक किया तो कार के चालक विष्णु सांसी पुत्र ताराचन्द सांसी निवासी रलावता थाना रेनवाल जयपुर के पास 103 ग्राम गांजा व कार में अवैध शराब पाई गई जिसे मौके पर ही जब्त किया जाकर चालक विष्णु को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य टीम द्वारा त्रिवेणी नगर, जयपुर से प्रकाश सांसी निवासी 106, सीताराम नगर कच्ची बस्ती, त्रिवेणी नगर, को दबोचकर उसके कब्जे से 930 ग्राम गांजा बरामद किया। अभियुक्तों के खिलाफ एसओजी थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
पालीवाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त एटीएस की सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस ने मुल्जिमा ललिता पुत्र सोनू निवासी प्लाट नंबर 103ए, राधाकृष्ण नगर, मांग्यावास, जयपुर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध देशी शराब की बोतलें बरामद की है। प्रारम्भिक पूछताछ में प्रकाश सांसी पिछले काफी समय से जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में गांजें की सप्लाई करना कबूलाहै। ये गिरोह विशेष रूप से स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों को उक्त मादक पदार्थ व अवैध शराब की सप्लाई करता था एवं यह जयपुर के अलावा अन्य शहरों में भी गांजा सप्लाई कर रहे था। अभियुक्त गांजे व अवैध शराब की सप्लाई हेतु टेक्सी सर्विस का प्रयोग करते थे। फिलहाल आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है।