जयपुर

Rajasthan Ias Transfer: चार आईएएस और एक आरएएस अधिकारी का तबादला

Rajasthan Ias Transfer List: राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात चार आईएएस और एक आरएएस अधिकारी के तबादला आदेश जारी किए हैं।

जयपुरNov 20, 2020 / 09:54 am

Santosh Trivedi

जयपुर। Rajasthan Ias Transfer List: राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात चार आईएएस और एक आरएएस अधिकारी के तबादला आदेश जारी किए हैं।

निशांत जैन को बनाया पयर्टन विभाग का निदेशक
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार वित्त विभाग में संयुक्त शासन सचिव वित्त ‘कर’ के पद पर तैनात आईएएस निशांत जैन को पर्यटन विभाग का निदेशक बनाया गया है। वहीं श्रीगंगानगर में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर तैनात टीना डाबी को वित्त विभाग में संयुक्त शासन सचिव वित्त ‘कर’ के पद पर तैनात किया है।

अमित यादव को बनाया नगर निगम जोधपुर दक्षिण का आयुक्त
इसी तरह से भिवाड़ी विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलाभ सक्सेना को उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और भरतपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित यादव को नगर निगम जोधपुर दक्षिण के आयुक्त के पद पर तैनात किया है।

कार्मिक विभाग ने एक अन्य आदेश जारी कर मोहन लाल सुखाडिया विश्वविधालय के रजिस्ट्रार आरएएस हिम्मत सिंह बारहट का तबादला उदयपुर नगर निगम के आयुक्त के पद पर किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Ias Transfer: चार आईएएस और एक आरएएस अधिकारी का तबादला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.