15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां गांव के पूर्व सरपंच को स्कूल नहीं खुलने का कारण पूछना पड़ा भारी, पुलिस ने 3 घंटे थाने में बिठा लिया

Rajasthan News: एक पूर्व सरपंच को स्कूल नहीं खुलने का कारण पूछना उस समय महंगा पड़ गया कि जब उसे पुलिस ने तीन घंटे तक थाने में बिठा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
phagi_school_mamala.jpg

Rajasthan News: फागी उपखंड की मांदी पंचायत में एक पूर्व सरपंच को स्कूल नहीं खुलने का कारण पूछना उस समय महंगा पड़ गया कि जब उसे पुलिस ने तीन घंटे तक थाने में बिठा लिया। पूर्व सरपंच हरिराम चौधरी ने बताया कि निर्धारित समय तक मांदी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं खुलने पर ग्रामीणों के साथ पहुंचकर देखा तो स्कूल के ताला लगा हुआ था।

इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य से ली। प्रधानाचार्य रमेश कुमावत ने बताया कि विद्यालय में विकास कार्यों का विधायक लोकार्पण करेंगे। इसलिए विद्यालय का समय 12.30 बजे रखा गया है। इसके बाद उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने शुरू किए। इसकी जानकारी फागी पुलिस को मिलने पर दूरभाष पर पुलिसकर्मी ने पूर्व सरपंच को फागी थाने आने की बात कही। यहां आने के बाद पूर्व सरपंच को पुलिस ने एक कमरे बैठा दिया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक डॉ.प्रेम चन्द बैरवा के साथ भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे। थाने में पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना मौजूद थीं। पूर्व विधायक ने पूर्व सरपंच को पुलिस थाने में बैठाने के कारण को लेकर एसपी से सवाल जवाब किया। एसपी ने थानाधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने के बाद पूर्व सरपंच को फागी थाने से घर भेज दिया।

दूसरी ओर पूर्व सरपंच हरिराम को पुलिस थाने में बैठाने की बात को लेकर गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता प्रधान प्रेम देवी चौधरी के साथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां विद्यालय समय को परिर्वतन करने का कारण की जानकारी मांगी। लेकिन सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं होने के कारण कोई जानकारी नहीं मिली। यहां प्रशासन के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए। प्रधान ने दूदू जिला कलक्टर को मामले से अवगत कराया। जिस पर कलक्टर ने जांच का आश्वासन दिया।