22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस की हार—जीत को लेकर किया ये दावा

विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस पार्टी में हताशा— नारायण पंचारिया कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गलतफहमी में, चुनाव परिणाम के बाद दूर हो जाएगी गलतफहमी

2 min read
Google source verification
पूर्व राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस की हार—जीत को लेकर किया ये दावा

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस की हार—जीत को लेकर किया ये दावा

भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने राजस्थान में प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करते हुए कांग्रेस नेताओं को घेरा है।
पंचारिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बयानों में बेहद हताशा नजर आ रही है। कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों से यह साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने अपनी हार मान ली हैं। वहीं 3 दिसंबर को भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। नारायण पंचारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में लोकतंत्र का हवाला देते हुए जनता के फैसले को सर्वोपरी बता रहे है। इस बयान में कांग्रेस की हताशा झलक रही है। जबकि गहलोत सरकार के ही मंत्री भी इसी तरह के बयान दे रहे है। ऐसे में कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत तय मानी जा रही है।
नारायण पंचारिया ने कहा कि राज्य की जनता ने उत्साह के साथ मतदान किया है। पिछले पांच साल से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। इस दौरान प्रदेश की जनता ने बेरोजगारी,महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीडन और तुष्टिकरण का दंश झेला हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को उखाड फेंकने का कार्य किया। मतदान के बाद राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भी इसे स्वीकार कर लिया।
पंचारिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के 90 सीटों वाले बयान को गलतफहमी बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता द्वारा किए गए भरपूर मतदान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की गलत फहमी दूर हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 156 प्लस की बात करने वाले वोटिंग के चार दिन बाद ही 156 से सीधे 90 पर आ गए और आगे के चार दिन बाद जब मत पेटी खुलेगी तो 90 सीट का आंकलन 50 से नीचे चरितार्थ होगा। राजस्थान की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त रही है। अब वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन का सुर्योदय होता देखेंगी।