गहलोत ने बीजेपी सरकार के नुकसान गिनाए
राजस्थान पत्रिका की खबर को शेयर करते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान मैं बार-बार जनता से आगाह करता था कि बार-बार हमारी सरकार बदलकर भाजपा की सरकार बनाने से क्या-क्या नुकसान होते हैं। भाजपा सरकार के आते ही हमारी सरकार के विकास कार्यों को रोक देती है। अशोक गहलोत ने कहा कि हम पांच साल तक प्रदेश को विकास के पथ पर लेकर आते हैं और भाजपा इसे रोकने में लग जाती है। ऐसे काम रोकने से जनता को मिलने वाली सुविधाएं रुक जाती हैं एवं प्रोजेक्ट की लागत बढ़ती जाती है। राज्य सरकार को जनता के कामों को राजनीतिक चश्मे से देखकर अटकाने की बजाय जनहित में जल्द से जल्द पूरा कर जनता को समर्पित करना चाहिए।
राजधानी में इन कामों की चाल सुस्त
बता दें, जयपुर राजधानी के बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में बीते साल 2024 में शुरू होने वाले कई प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं आ पाए। इन प्रोजेक्ट की गति इतनी धीमी हो गई कि इनमें से कुछ के तो वर्ष 2025 में भी शुरू होने में संशय है। सवाईमानसिंह अस्पताल में बनाए जा रहे देश के सरकारी अस्पतालों में सबसे बड़े आइपीडी टावर का पहला चरण 2023 में ही शुरू करने का दावा किया गया था। यह भी पढ़ें