‘जसवंत कंवर का राजनीति एवं समाजसेवा में रहा बड़ा योगदान’
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘पूर्व मंत्री सूरजपाल सिंह की धर्मपत्नी, भीनमाल विधायक डॉ. समरजीत सिंह की माताजी एवं जालौर की पूर्व जिला प्रमुख जसवंत कंवर के निधन का समाचार दुखद है। जसवंत कंवर का राजनीति एवं समाजसेवा में बड़ा योगदान था। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की कामना करता हूं।’
पूर्व मंत्री, विधायक की मां रहीं जालौर की जिला प्रमुख
विधायक समरजीत सिंह के पिता स्वर्गीय सूरजपाल सिंह भीनवाल से तीन बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे। साथ ही वह एक बार मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के कार्यकाल में डेयरी एवं पशुपालन के मंत्री रहे। साल 2010 में समरजीत सिंह की माताजी जसवंत कंवर जालौर की जिला प्रमुख रहीं। डॉक्टर समरजीत भी भीनवाल से तीन बार के विधायक हैं।