गौरतलब है कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से वार कर दिया। घटना को लेकर शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद करवा दिए। इस दौरान धर्म स्थलों पर पत्थर फेंकने के साथ ही कई जगह पर तोड़फोड़ की गई। दो जगहों पर वाहनों में आग लगा दी तो चार अन्य जगहों पर वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। आरोपी छात्र को हिरासत में लिया, वहीं उसके पिता को गिरफ्तार किया है।
अशोक गहलोत ने की अपील
इस सांप्रदायिक घटना (Udaipur Violence) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot on Udaipur Violence) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव के हालात चिंताजनक हैं। मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें।’ यह भी पढ़ें