इसमें देश के शिक्षा जगत की कुछ प्रमुख शख्शियतों को शामिल किया गया है। इसमें सिंघी ने शिक्षा जगत के अपने सफर, चुनौतियों व योगदान की विचार और कुछ प्रेरक किस्से साझा किए। उन्होंने आर्किटेक्ट से एजुकेशनिस्ट बनने के अपने सफर की चर्चा की। कहा कि वे नॉलेज व स्किल के जरिए देश के युवाओं को वैश्विक व प्रतिस्पर्धी भविष्य के लिए तैयार करने पर फोकस कर रहे हैं।