जयपुर

Forbes India की वेब सीरीज में शशिकांत सिंघी, Chetan Bhagat के साथ टॉक

सिंघी ने शिक्षा जगत के अपने सफर, चुनौतियों व योगदान की विचार और कुछ प्रेरक किस्से साझा किए।

जयपुरJul 04, 2020 / 07:45 pm

surendra kumar samariya

Forbes India की वेब सीरीज में शशिकांत सिंघी, Chetan Bhagat के साथ टॉक

जयपुर

‘यदि आप लक्ष्य की ओर पूरी इमानदारी व सच्चाई के साथ आगे बढ़ोगे तो आपको सफल बनने से कोई नहीं रोक सकता।’ यह कहना है शशिकांत सिंघी का। फोर्ब्स इंडिया ( Forbes India ) की ओर से तृतीय वेब सीरीज ‘एजुकेशन इवेन्जलिस्ट ऑफ इंडिया’ बाय स्किलट्री में शामिल होते हुए उन्होंने विचार रखे। फेमस राइटर चेतन भगत ( Chetan Bhagat ) ने वेब सीरीज में उनका स्पेशल इंटरव्यू लिया। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर ( Poornima University Jaipur ) के चेयरपर्सन सिंघी ने युवाओं को कई संदेश दिए। यह एजुकेशन इवेन्जलिस्ट ऑफ इंडिया का यह सीजन—3 है, जो ग्रेट प्लेस टू स्टडी की पहल है।
इसमें देश के शिक्षा जगत की कुछ प्रमुख शख्शियतों को शामिल किया गया है। इसमें सिंघी ने शिक्षा जगत के अपने सफर, चुनौतियों व योगदान की विचार और कुछ प्रेरक किस्से साझा किए। उन्होंने आर्किटेक्ट से एजुकेशनिस्ट बनने के अपने सफर की चर्चा की। कहा कि वे नॉलेज व स्किल के जरिए देश के युवाओं को वैश्विक व प्रतिस्पर्धी भविष्य के लिए तैयार करने पर फोकस कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Forbes India की वेब सीरीज में शशिकांत सिंघी, Chetan Bhagat के साथ टॉक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.