जयपुर

खाद्य सुरक्षा योजनाः गरीबों के निवाले पर डाका, कई टन गेहूं डिपो से डीलर तक पहुंचने से पहले गायब, जिम्मेदार मौन, विजिलेंस जांच तक नहीं…

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों के हक पर खुलेआम डाला डाला जा रहा है। जयपुर जिले में गरीबों के हक का 27 टन से ज्यादा गेहूं गायब हो गया।

जयपुरNov 11, 2024 / 08:57 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों के हक पर खुलेआम डाला डाला जा रहा है। कागजों में व्यवस्था बदलने के बावजूद जयपुर जिले में गेहूं डिपो से डीलर तक पहुंचने से पहले ही गायब हो चुका है। जयपुर जिले में डिपो से राशन डीलर तक गेहूं गायब होने का खेल खुलेआम खूब चल रहा है। बीते तीन महीनों में जिले में गरीबों के हक का 27 टन से ज्यादा गेहूं गायब हो गया। लेकिन अब तक जिम्मेदार अफसरों की नींद अब तक नहीं टूटी है।
यह भी पढ़ेंः मेट्रो की तर्ज पर दौड़ेंगी पैंसेंजर ट्रेनें, नए सिग्नलिंग सिस्टम से कानोता से हिरनोदा के बीच नॉन स्टॉप दौड़ेगी ट्रेनें…

जिम्मेदार मौन, विजिलेंस जांच तक नहीं
गेहूं गायब होने का मामला उजागर होने के बाद भी विभाग के अफसरों ने विजिलेंस जांच तक शुरू नहीं की है। जबकि मुख्यालय स्तर पर स्टेट विजिलेंस टीम बनी हुई है जो जिलों में इस तरह के मामलों की जांच करती है। जयपुर जिले में मिलीभगत से गेहूं गायब करने के गड़बड़झाले की विजिलेंस जांच शुरू नहीं करना जयपुर जिला रसद अधिकारी कार्यालय से सचिवालय तक चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः मरूधरा में धुंध, रात में लुढ़का पारा, जानें कब से हाड़कंपाने वाली सर्दी का शुरू होगा दौर

अफसर ही मामला दबाने में जुटे
जबकि कांग्रेस सरकार के समय मुख्यालय स्तर पर गठित विजिलेंस टीम दौसा, पाली, सिरोही समेत कई जिलों में राशन के गेहूं के गायब होने के गड़बड़झाले की जांच कर चुकी है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर डीएसओ, ट्रांसपोर्टर या नागरिक आपूर्ति प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी। उधर, विभाग के ही एक सीनियर अधिकारी के अनुसार स्टेट विजिलेंस टीम में भी जिला रसद अधिकारी स्तर के अधिकारी होते हैं, और वे नहीं चाहते कि फील्ड में तैनात उनके समकक्षों की गड़बड़ी की पोल खुले।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / खाद्य सुरक्षा योजनाः गरीबों के निवाले पर डाका, कई टन गेहूं डिपो से डीलर तक पहुंचने से पहले गायब, जिम्मेदार मौन, विजिलेंस जांच तक नहीं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.