scriptRajasthan News : अयोध्या में जयपुर के सरसों तेल से बनेगी भोजन-प्रसादी, तो रामभक्तों का सर्दी से बचाव करेंगे कंबल | Food Prasad for Ram devotees to be made from Jaipur's oil in Ayodhya | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : अयोध्या में जयपुर के सरसों तेल से बनेगी भोजन-प्रसादी, तो रामभक्तों का सर्दी से बचाव करेंगे कंबल

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में नवनिर्मित श्रीम राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से भी तरह-तरह का सहयोग किया जा रहा है। राजधानी जयपुर से तेल के पीपे, कंबल और प्रसाद पैकेट्स अयोध्या भेजे जा रहे हैं।

जयपुरJan 10, 2024 / 11:09 am

Nakul Devarshi

Food_Prasad_Ram_devotees_made_Jaipur_oil_Ayodhya

अयोध्या में नवनिर्मित श्रीम राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां परवान पर हैं। 22 जनवरी के दिन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर राज्य अपनी-अपनी भूमिका निभा रहा है। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से भी तरह-तरह का सहयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी जयपुर से तेल के पीपे, कंबल और प्रसाद पैकेट्स अयोध्या भेजे जा रहे हैं।

2100 पीपे हो रहे रवाना
जयपुर के चांदपोल स्थित गंगामाता मंदिर से आज सरसों तेल के 2100 पीपे अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं। ये तेल सीता रसोई में तैयार होने वाले भोजन और प्रसादी के काम में लिया जाएगा। तेल के अलावा रामभक्तों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का सहयोग भी भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान की इस ‘राम भक्त’ ने लिया है अनोखा प्रण

विश्व हिन्दू परिषद् की राजस्थान धर्म यात्रा महासंघ के अध्यक्ष शंकर झालानी ने बताया कि गंगामाता मंदिर में आज आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शामिल होकर इन तेल के पीपों, कंबल और प्रसादी की खेप के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करेंगे।

 

ये भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर के मुख्य ध्वज स्तंभ पर दिखेगी राजस्थान की कला

कई मायनों में ख़ास है सीता रसोई

– राम भक्तों के लिए हो रही है भोजन-प्रसादी तैयार

– राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है सीता रसोई

– 22 जनवरी से यहां करीब 40 भोजनालय चलेंगे

– टेबल-कुर्सी में बैठाकर परोसा जाता है भोजन-प्रसादी

– कई लोगों को एक साथ बैठाकर भोजन खिलाने की है व्यवस्था

– सीता रसोई मंदिर की संपत्ति पर यूपी सरकार का स्वामित्व

https://youtu.be/3S2Ra_wreRc

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : अयोध्या में जयपुर के सरसों तेल से बनेगी भोजन-प्रसादी, तो रामभक्तों का सर्दी से बचाव करेंगे कंबल

ट्रेंडिंग वीडियो