जयपुर

सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करना पड़ा भारी, चार आरोपी गिरफ्तार

यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर अपराधियों को प्रोत्साहन देने और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से की गई

जयपुरDec 20, 2024 / 02:18 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. सोशल मीडिया पर अपराधियों को प्रोत्साहन देने और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत बानसूर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन्हें किया गिरफ्तार
बानसूर थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में गठित टीम ने 4 आरोपियों मोहन पुत्र श्यामलाल माली (38 वर्ष) निवासी नारहेड़ा थाना सरूण्ड हाल निवासी चतरपुरा थाना बासदयाल। विजयकांत पुत्र जयप्रकाश नाई (37 वर्ष) निवासी श्यामपुरा, थाना बानसूर, संजू पुत्र जगदीश प्रसाद गुर्जर (28 वर्ष) निवासी कासु की ढाणी, तन श्यामपुरा थाना बानसूर। चिरंजीलाल पुत्र भीम सिंह बंजारा (35 वर्ष) निवासी माजरा रावत, थाना बानसूर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर अपराधियों को प्रोत्साहन देने और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से की गई।
गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अपराधियों को किसी भी प्रकार का सामाजिक या डिजिटल समर्थन देना कानून के खिलाफ है। ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस प्रशासन की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अपराधी को फॉलो या प्रोत्साहित न करें। अगर ऐसी कोई गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करना पड़ा भारी, चार आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.