
लोक कला विकास बोर्ड का होगा गठन- कलाओं के प्रचार-प्रसार का प्रयास
प्रदेश की लोक कला से जुड़ी विभिन्न जातियों और वर्गों के उत्थान के लिए लोक कला विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस बोर्ड में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा 7 गैर सरकारी सदस्य होंगे। बोर्ड सचिव और कार्यकारी स्टाफ अलग से होगा। बोर्ड के गठन की कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
इसलिए किया गया है बोर्ड का गठन
बोर्ड गठन का उद्देश्य लोक कला और कलाकारों को वैश्विक पहचान दिलवाना, रोजगार से जोडऩा, लोक कला संस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना, कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना,कलाओं का प्रचार-प्रसार, संस्थाओं का पर्यवेक्षण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान सुनिश्चित करना, लोक कलाओं के सम्बन्ध में प्रकाशन, समीक्षा करना, लोक कला मेलों, प्रदर्शन, व्याख्यानमाला, गोष्ठियों, समारोह का आयोजन करने के साथ लोक कलाकारों का संरक्षण और संवद्र्धन करना है। गौरतलब है कि कोविड के समय लोक कलाकारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी,ऐसे में प्रदेश के लोक कलाकार काफी लंबे समय से इस बोर्ड के गठन की मांग कर रहे थे।
Published on:
14 Jun 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
