मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है। अब करौली और धौलपुर को छोडकऱ बाकी जगहों पर मौसम साफ रहेगा। करौली और धौलपुर समेत कुछ जगहों पर अभी भी बूंदाबांदी के आसार बने हुए है। वहीं अन्य जगहों पर आसमान साफ होने से दिन में धूप खिलेगी, लेकिन रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। बादल हटने के बाद रात के समय ठंड बढ़ेगी। बीती रात सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम तापमान रहा। मौसम विभाग के मुताबिक फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सीकर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इनके अलावा चूरू, माउंटआबू और बीकानेर समेत दर्जनभर जिलों में बीती रात पारा 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। प्रदेश में हुई मावठ के असर से सुबह के समय कोहरा छाने लगा है। आज सुबह राजधानी समेत श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, दौसा, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, बारां, धौलपुर, करौली, कोटा, टोंक, स.माधोपुर में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते सडक़, रेल, यातायात प्रभावित रहा। स्कूली बच्चों को भी परेशानी हुई। बच्चे धुजते हुए स्कूल पहुचे। लोगों की दिनचर्या भी देरी से शुरू हुई। श्रीगंगानगर में दृश्यता 5 से 7 मीटर तक ही बताई गई है।