
Rajasthan weather : जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रही रात
जयपुर। उत्तर भारत के मध्य इलाकों में भीषण सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिले भी सर्दी की मार झेल रहे हैं। कड़ाके की सर्दी के साथ छाए घने कोहरे से आमजन पस्त है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। वहीं रात के तापमान में रेकॉर्ड गिरावट के चलते शेखावाटी अंचल धूज रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और खून जमा देने वाली का असर रहने की चेतावनी दी है। वहीं उसके बाद उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ इलाकों में बादलवाही शुरू होने और मावठ होने की भी आशंका है।
पिंकसिटी में घना कोहरा, शेखावाटी धूजा
राजधानी में तड़के से से लेकर सूर्योदय के बाद तक घना कोहरा छाया रहा। सुबह शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक जा पहुंची जिसके चलते शहर की सड़कों पर ट्रैफिक भी रेंग रेंगकर चलता नजर आया। जयपुर में बीती रात पारे में आंशिक बढ़ोतरी हुई और एक डिग्री बढ़कर 6.4 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ।
कड़ाके की सर्दी की जद में पूरा शेखावाटी अंचल धूज रहा है। सीकर जिले में बीती रात पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो मैदानी इलाकों में बीते 24 घंटे में सबसे कम रहा है। जिले के फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में भी सर्दी ने छुड़ाई धूजणी
प्रदेश में हाड़ौती से लेकर मारवाड़ अंचल तक में भी अब कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। जैसलमेर में बीती रात पारा 5.0 डिग्री रहा। पिलानी 5.5, फलोदी 4.6, बीकानेर 5.2, चूरू 5.5, सिरोही 4.1, अजमेर 6.8, अलवर 6.4, श्रीगंगानगर 7.5, संगरिया 7.1 और जालोर में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है।
10 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो दिन प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने और शीतदिन की आशंका है। दो दिन बाद उत्तर पूर्व और पश्चिमी इलाकों में बादलों की आवाजाही और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। जिसके चलते 10 जनवरी तक दिन और रात के तापमान में पारा सामान्य या उससे कम रहने पर सर्दी के तेवर तीखे रहने की संभावना है।
Updated on:
04 Jan 2024 10:56 am
Published on:
04 Jan 2024 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
