पार्टी की ओर से सबसे पहले 3 मई को सभी वर्तमान और निवर्तमान जिला कांगे्रस अध्यक्षों का ओरियंटेशन कार्यक्रम रखा है। यह कार्यक्रम सवेरे 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, एआईसीसी के राष्ट्रीय समन्वयक (एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी विभाग) के राजू, एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमेन राजेश लिलोठिया तथा आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ अपना उद्बोधन देंगे।
इस दौरान विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, एआईसीसी के राष्ट्रीय समन्वयक (एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी विभाग) के राजू, एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमेन राजेश लिलोठिया तथा आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ अपना उद्बोधन देंगे।
राजस्थान में 200 में से 59 सीटें एससी और एसटी के लिए रिजर्व है। इनमें 34 एससी और 25 एसटी की सीटें है। इसके अलावा कई सामान्य सीटों पर भी दोनों वर्गो के विधायक है, वहीं बड़ी संख्या में अनारक्षित सीटों पर भी इनका प्रभाव है। यहीं नहीं ओबीसी का भी राजस्थान में बड़ा वोटबैंक है और कांग्रेस पार्टी अगले चुनाव के लिए इन्हें कांग्रेस के साथ मजबूती से जोड़ना चाहती है, वैसे भी ये कांग्रेस का परम्परागत वोटबैंक रहा है।