जयपुर

Jaipur News : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जयपुर से अयोध्या के लिए नहीं मिलेगी फ्लाइट

Jaipur Ayodhya Flight: ऐसे में अब यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट से सफर करना होगा।

जयपुरNov 17, 2024 / 07:58 am

Alfiya Khan

Air India Express: अयोध्या जाने वाले यात्रियों को अब जयपुर से एयरइंडिया एयरलाइंस की सीधी फ्लाइट नहीं मिलेगी। एयरलाइन कंपनी ने फ्लाइट बंद कर दी है। रामभक्तों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सीधी उड़ान सेवा शुरु की थी।
यह फ्लाइट अयोध्या से सुबह 9:05 बजे जयपुर के लिए रवाना होकर सुबह 10:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचती थी। वापसी में यह जयपुर से अयोध्या के लिए दोपहर 12:25 बजे रवाना होती और दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचती थी। ऐसे में अब यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट से सफर करना होगा।
बता दें कि अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सीधी फ्लाइट 15 जुलाई से शुरू की थी। महज 4 महीने में ही यह फ्लाइट बंद हो गई है। अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट बंद होने से अब हवाई यात्रियों को दिल्ली में फ्लाइट बदलनी होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बना देश का पहला हैरिटेज टर्मिनल! हवामहल और जंतर-मंतर की दिखेगी झलक; जानिए कब शुरू होंगी उड़ानें

Hindi News / Jaipur / Jaipur News : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जयपुर से अयोध्या के लिए नहीं मिलेगी फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.