पुलिस ने बताया कि भावेश जिस स्कूल में पढ़ता था उसी स्कूल बस की चपेट में आ गया। वह अगले वाले टायरों में से एक के नीचे कुचला गया। यह लगभग असंभव है। उसकी मौत की जांच की जा रही है। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है और बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। उधर स्कूल प्रबंधन का भी यही कहना है कि अगले वाले टायरों के नीचे कुचले जाने से मौत होना कुछ अजीब लग रहा है। स्कूल प्रबंधन भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है।
लेकिन अब भावेश के पिता मांगीलाल और मां गहरे सदमे मंें हैं। मांगीलाल ने कहा कि मजदूरी कर और खेतों में काम कर बच्चे को पढ़ा रहे थे। वह इकलौता बेटा था, अब तो बुढापे की लाठी ही छीन गई है। वह नालंदा एकेडमी स्कूल मंे नर्सरी कक्षा में पढ़ता था। उधर स्कूल संचालक का कहना है कि उनकी बस के चालक ओम प्रकाश से आज तक इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है।