पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नजदीक ही स्थित एक गांव मे रहने वाली एक महिला की मौत दो दिन पहले सड़क हादसे में हो गई थी। सोमवार को महिल की मौत के बाद परिवार के लोगों ने मंगलवार को अंतिम संस्कार किया था। महिला के परिजनों को डर था कि गांव में ही रहने वाले कुछ लोग तंत्र क्रिया करते हैं लाश के साथ…। ऐसे मे वे लोग गुपचुप पहरा दे रहे थे। पता चला कि देर रात शमशान घाट में कुछ लाइटें जलती दिखीं जो वाहनों की थी।
वहां लोग पहुंचे तो पता चला कि तंत्र मंत्र चल रहा है। ऐसे में पहले तो उनको बुरी तरह से पीटा गया और बाद में पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने बताया कि जिस गांव की महिला थी उसी गांव के दो लोग शंकर लाल और बाबूलाल समेत पांच को पकडा गया हैं। इनमें से दो लोग यूपी के बताए जा रहे हैं। तंत्र मंत्र का सामान और अन्य कुछ सामान मिला है। शंकर नाम के जिस व्यक्ति को पकडा गया है वह गांव के ही सरकारी विद्यालय में शिक्षक भी बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से गांव के लोग गुस्से में हैं।