
फैक्ट्री में चोरी करने वाले पांच बदमाश और दो खरीददार गिरफ्तार
जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराया हुआ माल बरामद किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में लिया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया।
डीसीपी (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनय ज्योतिष उर्फ डेमो, दीपक नायक, सालिम उर्फ सलीम, हाजी ईशाक हरमाड़ा, नितिन गुर्जर विद्याधर नगर, नवरतन वर्मा उर्फ गांधी, शुभम नखवाल मुरलीपुरा का रहने वाला हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी सुजीत शंकर और थानाधिकाकरी राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल, लोहे के बियरिंग बरामद किए है। वहीं पुलिस ने वारदात के समय ई-रिक्शा काम में लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने तीन वारदात करनी कबूल की है। पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही हैं।
Published on:
23 Jan 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
