उप महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि ग्राम सिंदोलाई खारड़ा में छह बीघा व दो बीघा, ग्राम लालचंदपुरा में दो बीघा, ग्राम मंसारामपुरा में सात बीघा व डेढ़ बीघा में बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनियों में ग्रेवल से बनी सड़कों और भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया।