चौमूं के पांच लोग लापता
जानकारी के मुताबिक, इस घटना में राजस्थान के चौमूं इलाके के 5 लोग लापता बताए जा रहा है। जिनमें राजेंद्र सैनी, ममता, पवन, पूजा सैनी, लिवांश के नाम की पहचान हुई है। ये सभी पांच लोग अपने परिवार के साथ वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे। हालांकि उनकी बात पवन नाम के शख्स से हो चुकी है। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत की है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रशासन को इस मामले सक्रिय रहने के निर्देश दिए है। रियासी की एसएसपी मोहित शर्मा ने बताया कि बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। बस में 45 यात्री सवार थे। पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर सामने से फायरिंग कर दी। गोली लगने से बस चालक संतुलन खो बैठा और बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गोलीबारी के बाद आतंकी भाग निकले।
यह भी पढ़ें
मोदी 3.0 में राजस्थान का यह जाट नेता बना कैबिनेट मंत्री, रविंद्र सिंह भाटी ने ऐसे पहुंचाया फायदा!
आतंकियों की तलाश रही सेना
जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। देर शाम तक रेस्क्यू अभियान पूरा किया जा चुका था। बताया जाता है कि अधिकतर तीर्थयात्री उत्तरप्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल और आसपास के इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि यह आतंकियों का वही ग्रुप है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय हुआ है। जब दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। यह भी पढ़ें