scriptपुलिस पर हमला के पांच आरोपी गिरफ्तार : पुलिसकर्मियों से मारपीट और हथियार छीनने कर भागने का किया था प्रयास | Five accused of attack on police arrested: tried to run away by assau | Patrika News
जयपुर

पुलिस पर हमला के पांच आरोपी गिरफ्तार : पुलिसकर्मियों से मारपीट और हथियार छीनने कर भागने का किया था प्रयास

कामां पुलिस ने तीन दिन पहले रोड जाम कर हंगामा कर रहे व्यक्तियों को समझाने के दौरान पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर हथियार छीनकर गोपालगढ़ कांड करने की धमकी देने के मामले में पांच लोगों को पकड़ा हैं।

जयपुरFeb 27, 2023 / 08:44 pm

Lalit Tiwari

पुलिस पर हमला के पांच आरोपी गिरफ्तार : पुलिसकर्मियों से मारपीट और हथियार छीनने कर भागने का किया था प्रयास

पुलिस पर हमला के पांच आरोपी गिरफ्तार : पुलिसकर्मियों से मारपीट और हथियार छीनने कर भागने का किया था प्रयास

कामां पुलिस ने तीन दिन पहले रोड जाम कर हंगामा कर रहे व्यक्तियों को समझाने के दौरान पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर हथियार छीनकर गोपालगढ़ कांड करने की धमकी देने के मामले में पांच लोगों को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी देवी गेट निवासी बशीर मेव पुत्र प्रताप (40), इशाक मेव पुत्र प्रताप (50), साबिर मेव पुत्र इशाक (20) एवं मुबीन मेव पुत्र दीनू (20) तथा नंदेरा निवासी शहीद मेव पुत्र मुबीन (27) को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को कामां थाना अधिकारी रामकिशन यादव वांछित अपराधी को पकड़ने जा रहे थे। रास्ते मे देवी गेट के पास 7-8 व्यक्ति पानी के विवाद के को लेकर आपस में झगड़ते दिखाई दिए। थानाधिकारी द्वारा समझाइश करने पर बशीर मेव, इशाक, साबिर और उसके परिवार वाले मामले को तूल देने लगे। बशीर और इशाक ने थाना अधिकारी को गोपालगढ़ कांड कर देने की धमकी भी दे डाली।
धमकी देने पर शांति भंग के आरोप में हिरासत में लेना चाहा तो वे मरने मारने पर उतारू हो गए। इन तीनों को छुड़ाने के लिए इनके परिवार के जुमा, पप्पू, धोला और घर की औरतें व बच्चे पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे। कांस्टेबल महेश के साथ मारपीट करते हुए जुमा बलपूर्वक पंप एक्शन गन छीन कर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ कर हथियार वापस लिया। इस घटना पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
एएसआई हरि ओम मय टीम द्वारा पुलिस पर हमला कर राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
https://youtu.be/BfG8hPZ8HEA

Hindi News / Jaipur / पुलिस पर हमला के पांच आरोपी गिरफ्तार : पुलिसकर्मियों से मारपीट और हथियार छीनने कर भागने का किया था प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो