धमकी देने पर शांति भंग के आरोप में हिरासत में लेना चाहा तो वे मरने मारने पर उतारू हो गए। इन तीनों को छुड़ाने के लिए इनके परिवार के जुमा, पप्पू, धोला और घर की औरतें व बच्चे पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे। कांस्टेबल महेश के साथ मारपीट करते हुए जुमा बलपूर्वक पंप एक्शन गन छीन कर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ कर हथियार वापस लिया। इस घटना पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
एएसआई हरि ओम मय टीम द्वारा पुलिस पर हमला कर राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।