मंडल के पास तंत्र नहीं, निगम करवाता अवैध निर्माण भले ही कॉलोनी आवासन मंडल ने सृजित की है, लेकिन मंडल के पास अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए तंत्र ही नहीं है। ऐसे में निगम ही कार्रवाई करता है। निगम अधिकारियों का आलम यह है कि मिलीभगत से अवैध निर्माण पूरा करवा दिया जाता है।
हुआ कुछ नहीं -लोगों की शिकायत पर आवासन मंडल ने भी 28 जून को अवैध निर्माण पर नोटिस जारी किया। नोटिस में लिखा कि व्यावसायिक निर्माण आवंटन शर्तों का उल्लंघन है। तीन दिन में अवैध निर्माण हटा लें।
– 25 जून को ग्रेटर निगम आयुक्त कार्यालय में पहली बार अवैध निर्माण की शिकायत की। सुनवाई नहीं हुई तो दूसरी बार 28 जून को फिर शिकायत की। …. मंडल ने जमीन अलॉट की है लेकिन व्यावसायिक निर्माण नहीं किया जा सकता है। कार्रवाई निगम करेगा।
– भगवान सहाय, उपायुक्त, आवासन मंडल शिकायत पर कार्रवाई की प्रकिया चल रही थी। सील करने से पहले ही कोर्ट का स्टे आ गया। कानूनी प्रक्रिया को अपनाते हुए कार्रवाई करेंगे। – जीएल शर्मा, जोन उपायुक्त, सांगानेर