राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को 16 वीं विधानसभा का पहला सत्र बुलाने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ को सोमवार को ही राजभवन में शपथ दिला दी थी। वरिष्ठतम विधायक सराफ अब बुधवार को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे, जो विधायक शेष रहेंगे उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई जाएगी। इस कार्य में सराफ का सहयोग करने के वरिष्ठ विधायकों का तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया गया है।
भजनलाल मंत्रिमंडल के चेहरे तय, युवा चेहरों को मिलेगा मौका, दिल्ली से आई ये बड़ी अपडेट
उधर, विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तापक्ष की ओर से वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी के नाम की पहले ही घोषणा की जा चुकी है, विधायकों की शपथ का कार्य पूरा होने पर गुरूवार को उनका निर्वाचन होगा। अब तक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किए जाने की परम्परा रही है, संभवतया इस बार भी यह परम्परा जारी रहेगी। इस सत्र में विधानसभा में प्रश्नकाल और विधायी कार्य आदि नहीं होंगे।