scriptक्वीन ऑफ इंडिया’ का First लुक लॉन्च | First look launch of 'Queen of India' | Patrika News
जयपुर

क्वीन ऑफ इंडिया’ का First लुक लॉन्च

राजधानी में पहली बार आयोजित होगा ब्यूटी पीजेंट

जयपुरSep 21, 2021 / 06:57 pm

Rakhi Hajela

क्वीन ऑफ इंडिया' का First लुक लॉन्च

क्वीन ऑफ इंडिया’ का First लुक लॉन्च


जयपुर।

राजधानी में पहली बार होने वाले ब्यूटी पीजेंट ‘क्वीन ऑफ इंडिया’ का लुक मंगलवार को लॉन्च किया। लुक लॉन्च में डिजाइनर सीमा चौहान ने अपने स्टूडेंट्स सीतल जांगिड़, कोमल डंगोरिया, अनिशा, पूजा, कविता, निशा, मंजू, सुनीता के साथ राजस्थानी कल्चर पैटर्न में कुंदन, जरदोजी, गोटा पट्टी, ब्लोकेट सिल्क टापेटा जार्जेट सिफोन द्वारा बनाया गया कलेक्शन शोकेस किया। ज्वैलरी कलेक्शन महेश जैन का रहा और फोटोग्राफी तिलक धीमान ने की।
राज्यपाल को भेंट किया विशेष स्मारक सिक्का

जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र को अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन के संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी श्रील् प्रभुपाद की 125वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर इस्कॉन के उत्तर.पूर्व क्षेत्र प्रभारी देवकीनन्दन दास ने विशेष स्मारक सिक्का भेंट किया। गत एक सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह विशेष स्मारक सिक्का जारी किया था। इस अवसर पर इस्कॉन जयपुर परिचालन समिति के सुरेश पोद्दार, संजय साबू, पंचरत्न दास, संजय माहेश्वरी और जनार्दन जितेन्द्रिय दास उपस्थित थे।
c3570599-bd18-45bb-a259-7827e3f9ebfc.jpg

Hindi News / Jaipur / क्वीन ऑफ इंडिया’ का First लुक लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो