राज्यपाल को भेंट किया विशेष स्मारक सिक्का जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र को अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन के संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी श्रील् प्रभुपाद की 125वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर इस्कॉन के उत्तर.पूर्व क्षेत्र प्रभारी देवकीनन्दन दास ने विशेष स्मारक सिक्का भेंट किया। गत एक सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह विशेष स्मारक सिक्का जारी किया था। इस अवसर पर इस्कॉन जयपुर परिचालन समिति के सुरेश पोद्दार, संजय साबू, पंचरत्न दास, संजय माहेश्वरी और जनार्दन जितेन्द्रिय दास उपस्थित थे।