first lady commando of crpf usha kiran-जयपुर। फैशन और ग्लैमर की दुनिया के रेड कारपेट पर एक महिला जब यूनिफॉर्म में वॉक करती नजर आए तो समझ लेना चाहिए कि यह ग्लैमर हौसलों का है, दृढ निश्चय का, चुनौतियों को स्वीकारने का है। बिलकुल अलग ही हैं सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट और पहली लेडी कमांडो 29 साल की उषा किरण। उन्हें वोग की ओर से पिछले साल यंग अचीवर आॅफ ईयर का अवॉर्ड दिया गया। फोर्सेज में बहुत कम असिस्टेंट कमांडेंट होते हैं जो गुरिल्ला टेक्निक और कमांडो कोर्स आसानी से पूरा कर पाए।
जयपुर•Oct 01, 2019 / 02:20 pm•
Tasneem Khan
Hindi News / Videos / Jaipur / कम्फर्ट जोन की बजाय चुनी मुश्किलें-first lady commando of crpf usha kiran