scriptराज्यपाल मिश्र को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ की प्रथम प्रति भेंट | First copy of 'Ghushmeshwar Gatha' presented to Governor Mishra | Patrika News
जयपुर

राज्यपाल मिश्र को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ की प्रथम प्रति भेंट

शिवाड़ के पौराणिक, ऐतिहासिक तथ्यों ,अलौकिक घटनाओं और आसपास के दर्शनीय स्थानों पर जानकारी

जयपुरJul 30, 2021 / 04:50 pm

Rakhi Hajela

राज्यपाल मिश्र को 'घुश्मेश्वर गाथा' की प्रथम प्रति भेंट

राज्यपाल मिश्र को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ की प्रथम प्रति भेंट

डेली न्यूज
जयपुर, 30 जुलाई। राज्यपाल कलराज मिश्र को शुक्रवार को राजभवन में शिवाड़ समाज जयपुर के अध्यक्ष नवल जैन और महामंत्री हरीश पाराशर ने ‘घुश्मेश्वर गाथा’ की प्रथम प्रति भेंट की। शिवाड़ समाज जयपुर की ओर से प्रकाशित इस पुस्तक के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाराशर ने बताया कि ‘घुश्मेश्वर गाथा’ में भगवान शंकर के बारहवें ज्योर्तिलिंग के रूप में मान्यता रखने वाले सवाईमाधोपुर जिले में शिवाड़ स्थित पावन तीर्थ स्थल घुश्मेश्वर महादेव की प्राचीनता, यहां मिले असंख्य शिवलिंगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में शिवाड़ के पौराणिक, ऐतिहासिक तथ्यों के साथ ही यहां से जुड़ी अलौकिक घटनाओं और आसपास के दर्शनीय स्थानों पर जानकारी दी गई है। धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की इस पुस्तक में घुश्मेश्वर मंदिर में राजाओं के दौर में बनाए अन्य मंदिरों, तालाबों, कुंए बावडिय़ों और इतिहास से जुड़े अनछुए पहलुओं की महत्वपूर्ण जानकारियां भी इस पुस्तक में हैं। शिवाड़ समाज के अध्यक्ष ने राज्यपाल से सावन में शिवाड़ के लिए आमंत्रित भी किया

Hindi News / Jaipur / राज्यपाल मिश्र को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ की प्रथम प्रति भेंट

ट्रेंडिंग वीडियो