14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी के घर पर फायरिंग, हथौड़े से हमला, बेटा-बेटी घायल

पारिवारिक विवाद का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Sep 25, 2023

पुलिसकर्मी के घर पर फायरिंग, हथौड़े से हमला, बेटा-बेटी घायल

कार में बैठकर फायरिंग करता युवक

जयपुर. करधनी थाना इलाके में हथियार बंद तीन-चार युवकों ने रविवार अलसुबह पुलिसकर्मी के नृसिंह विहार कॉलोनी स्थित घर में घुस कर पत्नी, बेटा और बेटी पर हमला कर दिया। वारदात के बाद युवकों ने कार में बैठकर हवाई फायर भी किया। इससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर गृहस्वामी कांस्टेबल और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बेटा और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने कांस्टेबल कल्याण सिंह की पत्नी मिंटू कंवर की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कांस्टेबल बिन्दायका थाने में तैनात है। करधनी थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि नवीन उर्फ अर्पित और उसके साथ आए तीन-चार युवकों ने कांस्टेबल के बेटे के सिर पर हथौड़ा मार दिया। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके बाद नवीन ने उनकी बेटी के अपहरण की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले।

यह है मामला

पुलिस ने बताया कि नवीन ने करीब दो साल पहले पीड़िता की बेटी से लव मैरिज की थी। कुछ समय कहासुनी के कारण बेटी पीहर में रहने लगी। संभवत: इसलिए आरोपी नवीन ने घर में घुसकर हमला किया।