जयपुर

Fire : नेशनल हाइवे पर मेडिकल वेस्ट में लगी आग, दुर्गंध से लोग हुए परेशान

नेशनल हाइवे 48 पर एकलव्य डेंटल कॉलेज के सामने स्थित महिंद्रा शोरूम के पास सर्विस रोड किनारे फेंके गए मेडिकल वेस्ट में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई।

जयपुरDec 19, 2024 / 08:35 am

Mohan Murari

– सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू
जयपुर- कोटपूतली। नेशनल हाइवे 48 पर एकलव्य डेंटल कॉलेज के सामने स्थित महिंद्रा शोरूम के पास सर्विस रोड किनारे फेंके गए मेडिकल वेस्ट में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्तियों ने रात के समय एक्सपायरी दवाइयों और अन्य मेडिकल वेस्ट को वहां फेंका था।
आग लगने से उठे बदबूदार धुएं ने आसपास के निवासियों को परेशान कर दिया। लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया।
पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया है कि देर रात कोई व्यक्ति वाहन द्वारा यहां मेडिकल वेस्ट डालकर गया था।

दूसरी घटना में डीपी में लगी आग बुझाई
वहीं एक अन्य मामले में वार्ड पार्षद की सूचना पर खेड़कीमोड़ स्थित एक विद्युत निगम की डीपी में लगी मामूली आग को भी दमकल कर्मियों ने बुझा दिया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि डीपी में चिंगारी के कारण मामूली आग लगी थी। गनीमत रही की सर्द मौसम के कारण आगजनी से कोई क्षति नहीं हुई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Fire : नेशनल हाइवे पर मेडिकल वेस्ट में लगी आग, दुर्गंध से लोग हुए परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.