जयपुर

Jaipur News: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, 12 दमकल की गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू

Jaipur Fire In Factory: प्लास्टिक की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में कई सिलेंडर रखे थे, एक सिलेंडर आग की चपेट में आ गया।

जयपुरDec 30, 2024 / 07:59 am

Alfiya Khan

जयपुर। विश्वकर्मा रोड नंबर 14 स्थित गद्दा फैक्ट्री क्राउन मैट्रेस में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। नजदीक ही प्लास्टिक की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में भी हल्का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल ने बताया कि प्लास्टिक की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में कई सिलेंडर रखे थे, एक सिलेंडर आग की चपेट में आ गया, हालांकि समय रहते सिलेंडर बाहर निकाल लिए गए, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
सुबह करीब छह बजे फैक्ट्री से धुआं उठते देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुआं जल्दी ही भीषण लपटों में बदल गया। आग फैलने की सूचना पर विश्वकर्मा फायर स्टेशन से पांच दमकल पहुंची, लेकिन फोम की मौजूदगी के कारण आग तेजी से भड़क गई। इसे देखते हुए अन्य फायर स्टेशनों से सात और दमकल बुलाई गईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कंपनी के एमडी अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री में शोरूम, मशीनरी, ऑफिस इत्यादि सब कुछ जल गए।
यह भी पढ़ें

जयपुर में फिर से हादसा, CNG गैस पाइप में लीकेज; तेज धमाके की आवाज से मची अफरा-तफरी

थिनर गोदाम के पास आग ने बढ़ाई दहशत

आग की लपटें पास स्थित थिनर गोदाम की ओर बढ़ रही थीं, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। दमकलकर्मियों ने थिनर गोदाम तक आग पहुंचने से पहले ही फोम और पानी का इस्तेमाल कर उसे सुरक्षित किया। आग की वजह से पिकअप वैन व सामान जलकर खाक हो गया।

प्रशासन की तत्परता

नगर निगम (ग्रेटर) के अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल के अनुसार विश्वकर्मा, बनीपार्क, बिंदायका और घाटगेट से दमकल मंगाई गईं। वहीं, पुलिस ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी और सिविल डिफेंस टीम ने आग बुझाने में मदद की।
यह भी पढ़ें

Jaipur Tanker Blast के बाद एक और बड़ा हादसा, ट्रक में CNG के 5 गैस सिलेंडर फटने से हुआ विस्फोट

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, 12 दमकल की गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.